About
अपने मानवतावादी, सामाजिक कार्यों से स्वयं पहचान बनाने के पष्चात् भारत सरकार में वर्तमान में से0नि0 आई0ए0एस0 अधिकारी, श्री हरीष चन्द्र के साथ सामाजिक व राजनैतिक गतिविधियों में लगभग 3 वर्श से अधिक समय तक साथ काम किये और महत्वपूर्ण सहयोगी की भूमिका निभाई।
जिसके पष्चात उन्हें उत्तर प्रदेष के कद्दावर मंत्री, श्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ 8 वर्श से अधिक समय तक दिन-रात पूरे प्रदेष में जनता के बीच कार्य कर दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन किया। जिसके दौरान उन्होंने जातीय भेदभाव, धर्मषास्त्रों के आधार पर भेदभाव एवं पिछड़े वर्गो की जातियों से जुड़े लोगों के इतिहास एवं भारत के उन महान बौद्ध धम्म के पद्चिन्हों पर चलने वाले राजाओं व महापुरूशों पर गहन अध्ययन करके अपने विचार दिये तथा एक सहयोगी की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
वर्तमान में बहुजन सेवक संघ के माध्यम से पूरे भारत में दलित, आदिवासी एवं पिछड़े वर्गों से जुड़े लोगों को बहुजन महापुरूशों के विचारों से जोड़कर, इन्हें सामाजिक प्रतिश्ठा, राजनैतिक पहचान दिलानें एवं आर्थिक रूप से सषक्त करने के लिए कार्य कर रहे हैं।
मनोज मानव को मानवतावादी विचारक एवं कवि के रूप में उत्तर प्रदेष में एक विषेश पहचान है, इनकी कविता ‘‘मैं युवा हॅू‘‘, ‘‘देष जल रहा है‘‘, ‘‘रहने लायक देष बनाये‘‘, ‘‘अपनी आंधी खड़ी करो‘‘ आदि कविता की समाज के बीच अच्छी पहचान है। जो कि नियमित रूप से विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाषित होती रहती हैं।

इलॅक्ट्रॉनिक मेल हेतु
अधिक जानकारी एवं विशेष कार्य के लिए संपर्क करे
